दिल्ली के संगम पार्क में आवारा गायों की समस्या से जूझ रहे लोगों की शिकायतों के बाद आज स्थानीय विधायक अखिलेश त्रिपाठी अपने निगम पार्षदों के साथ केशव पुरम जोन कार्यालय पहुंचे और जमकर नारेबाजी की ---आप विधायक और निगम पार्षदों ने चेतावनी दी की यदि उनके साथ भेदभाव हुआ तो वे किसी भी अधिकारी को ऑफिस में नहीं बैठने देंगे दिल्ली नगर निगम केशव पुरम जोन पर प्रदर्शन कर चेतावनी दे रहे ये आप विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी है ---ये अपने इलाके के निगम पार्षदों के साथ क्षेत्र में आवारा गायों के आतंक की शिकायत लेकर पहुंचे है ---इनका कहना है की बार बार शिकायत के बावजूद भी अधिकारी सुन नहीं रहे है ---दिल्ली सरकार गोशालाओं के लिए पैसे दे रही है लेकिन नगर निगम इस समस्या पर काबू पाने में नाकाम दिल्ली में आवारा गायों की समस्या बेहद गंभीर रूप ले चुकी है --सडकों पर कचरा कहती है तो कहीं वाहनों की टक्कर खाकर मर रही है ---लोगों को मार रही है ---अखिलेश त्रिपाठी ने आरोप लगाया की दिल्ली में कूड़े कचरे और तमाम तरह की समस्यों और अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे है --आरोप है की जहाँ निगम पार्षद आप पार्टी से ही उन इलाकों की जानभूझकर अनदेखी की जा रही है विधायक के इन तेवरों से साफ़ है की दिल्ली की समस्यों पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच जिम्मेदारी और जबाबदेह की जंग लगातार जारी है --आने वाले आम चुनावों में यह जंग और तेज़ी होगी इससे इंकार नहीं किया जा सकता
दिल्ली|विधायक अखिलेश त्रिपाठी अपने निगम पार्षदों के साथ जोन कार्यालय पहुंचे और जमकर नारेबाजी की - YouTube | |
1 Likes | 1 Dislikes |
42 views views | followers |
News & Politics | Upload TimePublished on 8 Jan 2019 |
Không có nhận xét nào:
Đăng nhận xét