स्टोरी... दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष और उत्तरी पूर्वी लोकसभा सांसद मनोज तिवारी ने 2020 में होने वाले चुनाव के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं । मनोज तिवारी ने कहा कि मैं वजीराबाद इलाके में अपने लोगों का अभिवादन स्वीकार करने आया हूं । साथ ही जब उनसे 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव के बारे में पूछा गया कि क्या इसे 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी माना जाए तो मनोज तिवारी ने जवाब दिया कि आप इसे कुछ भी मान सकते हैं । साथ ही मनोज तिवारी ने मंच से गाना गाया की आप जब भी मुझे आवाज देंगे मैं तुरंत ही चला आऊंगा । भाजपा ने दिल्ली सहित देश में भारी मतों से 2019 लोकसभा चुनाव जीतने के बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं । इसी कड़ी में बीती रात दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष और उत्तरी पूर्वी लोकसभा सीट से पुनः निर्वाचित सांसद मनोज तिवारी तिमारपुर इलाके के वजीराबाद में लोगों के बीच पहुंचे । इलाके में जनता ने मनोज तिवारी का फूल माला पहनाकर स्वागत किया । मनोज तिवारी ने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और अपना आशीर्वाद देने के लिए अपने जनता को धन्यवाद भी किया । यह भी माना जा रहा है कि भाजपा ने इस बार दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए कोई कसर नहीं छोड़ते हुए अभी से ही फरवरी 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं । इस बार भाजपा कोई कसर न छोड़ते हुए दिल्ली की सभी 70 विधानसभाओं पर भाजपा लोकसभा चुनाव की तरह कब्जा करना चाहती है । पिछली बार 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार हुई थी और भाजपा के खाते में मात्र 3 सीट गई थी । कहीं ना कहीं दिल्ली बीजेपी की ओर से 2015 के चुनाव में कई बड़ी कमियां विधानसभा चुनाव में रही थी । लेकिन इस बार भाजपा की कौशिश उन नाकामियों को भुलाते हुए साल 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पूरे जोर-शोर से बहुमत के दिल्ली की विधानसभा सीटों पर कब्जा करने की है । इसीलिए विधानसभा चुनाव की तैयारी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने तिमारपुर विधानसभा से की है ।
दिल्ली | लोकसभा सांसद मनोज तिवारी ने 2020 में होने वाले चुनाव के लिए शुरू की तैयारियां | - YouTube | |
3 Likes | 3 Dislikes |
99 views views | followers |
News & Politics | Upload TimePublished on 30 May 2019 |
Không có nhận xét nào:
Đăng nhận xét