चीनी मिल के केजुवल लेबर के मजदूरी के पैसों में लग रहा भृष्टाचार का ग्रहण | || By Plus Tube || चीनी मिल के केजुवल लेबर के मजदूरी के पैसों में लग रहा भृष्टाचार का ग्रहण। चीनी मिल के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लेबर के मजदूरी के पैसों में हो रही बंदरबांट। जनपद लखीमपुर खीरी के सरयू सहकारी चीनी मिल बेलरायां खीरी में काम कर रही केजुवल लेबर को उनकी पूरी मज़दूरी नहीं मिल रही है उनके काम का पूरा दाम चीनी मिल के अधिकारी व बिचौलिया उनके मजदूरी के पैसों में कर रहे बंदरबांट खा रहे उनके खून पसीने की कमाई का पैसाअधिकारी खा रहे है इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री दरबार मे भी की गयी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई इस मामले में चीनी मिल के जी एम महोदय सन्देह के घेरे में । चीनी मिल के केजुवल लेबर के यूनियन लीडर कम्प्यूटर आपरेटर के पद पर काम कर रहे आशीष कुमार शुक्ला ने बताया की जनपद की अन्य चीनी मिलों में केजुवल लेबर को उनकी मजदूरी का पूरा दाम मिल रहा है जबकि सरयू सहकारी चीनी मिल बेलरायां खीरी में केजुवल लेबरों को म नरेगा के मजदूर से भी कम पैसा मात्र 120 रुपया प्रतिदिन के हिसाब से दिया जा रहा है 120 रुपये में लेबर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण कैसे करें चीनी मिल में जो लोग सत्ताधारी विधायक व सांसद की सिफारिश पर रखें गये हैं उनको 140 रुपया प्रतिदिन के हिसाब से दिया जा रहा है ।चीनी मिल में सुरक्षा गार्ड के पद पर काम कर रहे केजुवल लेबर आमीन ने बताया की वह चीनी मिल में 18 वर्षों से काम कर रहें उन्हें वर्तमान में 120 रुपया प्रतिदिन के हिसाब से मात्र 3600 रुपया प्रतिमाह मिल रहा है इस महगाई के दौर में इतने वेतन में ओ अपने परिवार की रोजी रोटी कैसे चलायें यह उनके लिये एक गम्भीर समस्या है आमीन ने चीनी मिल के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुये कहा की सरकार द्वारा जो वेतन निर्धारित है ओ वेतन उनको नही मिल रहा है उनके मजदूरी के पैसों को चीनी मिल के अधिकारी खा रहे हैं इस बाबत में उन्होंने जिले के सभी अधिकारियों से व मुख्यमंत्री महोदय से भी शिकायत की पर कहीं कोई सुनावई नही हुयी ।केजुवल्स लेबरों की इस समस्या पर जब मीडिया कर्मियों ने सरयू सहकारी चीनी मिल बेलरायां खीरी के जी एम लालता प्रसाद सोनकर से जानकारी ली की आखिर वास्तविकता क्या है चीनी मिल में काम कर रहे केजुवल लेबर को प्रतिदिन के हिसाब से मजदूरी का कितना पैसा दिया जा रहा है तो चीनी मिल के जी एम महोदय के पास मीडिया के इस सवाल का कोई जवाब नही था चीनी मिल के जिम्मेदार अधिकारी जी एम लालता प्रसाद सोनकर मीडिया के कैमरे से नजरे चुराते हुये नजर आये आखिर क्या वजह है जो चीनी मिल के एक जिम्मेदार अधिकारी मीडिया को सच्चाई क्यों नही बताना चाहता क्या चीनी मिल के जी एम को यह नही पता की चीनी मिल में काम कर रहे मजदूर को क्या मजदूरी दी जा रही है क्या मिल में काम कर रही लेबर का आरोप सही है
चीनी मीलों में केजुवल लेबर को पूरी मजदूरी का मेहनताना नहीं मिल रहा है || By India One Tv || - YouTube | |
26 Likes | 26 Dislikes |
1,835 views views | followers |
News & Politics | Upload TimePublished on 3 Apr 2018 |
Không có nhận xét nào:
Đăng nhận xét