मथुरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता। olx पर ठगी करने वाले एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह लोग olx पर सस्ती गाड़ियों की एड लगाकर olx पर कम दामो में ग्राहक को झांसे में लेकर लोगो को अपना निशाना बनाया करते थे। दरसल मथुरा के कोतवाली वृन्दावन इलाका जेत चौकी इलाके से पुलिस ने एक olx पर विज्ञापन लगाकर ठगी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है । आपको बतादे की 1 जुलाई को हैदराबाद निवासी एक सख्स से ठगी करने का मामला सामने आया। गाड़ी खरीदने के नाम पर 50 हजार रुपए बैंक एकउन्ट में डलवाने के बाद 3 लाख रुपए केश दिया था, बही ठगी करने वाले गरोह को सबिलान्स की मदत से बड़े olx पर ठगी करने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी के पास से एक तमाचा कारतूस, 20 हजार रुपए और एक बुलेरो कार बरामद किया । पुलिस की माने तो यह गैंग भरतपुर राजस्थान के डीग कामा से संचालित है। पुलिस की टीम इस मामले मे जाँच कर रही है जल्दी ही इस गैंग का खुलासा कर दिया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने olx पर ठगी करने वाले अभियुक्त को जेल भेज दिया है।
मथुरा | Olx पर ठगी करने वाले एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार | India One Tv | - YouTube | |
0 Likes | 0 Dislikes |
115 views views | followers |
News & Politics | Upload TimePublished on 9 Jul 2018 |
Không có nhận xét nào:
Đăng nhận xét