दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 21 में अमन विहार इलाके के एक प्लास्टिक गोदाम में आग लग गई। आग काफी भयंकर है और 1 घंटे से भी ज्यादा वक्त आग लगे हुए हो चुका है पूरी तरह से अभी भी आग पर काबू नहीं पाया जा चुका है । आग की बड़ी लपटों को जरूर काबू कर लिया गया है लेकिन अभी भी अंदर आग बुझाने का काम जारी है। करीब 1000 गज में बड़ा यह प्लास्टिक का गोदाम रिहायशी इलाके के बीच में बनाया गया है । आग लगते ही आसपास के रिहायशी घरों में आग की लपटें जा रही थी खतरा काफी बड़ा था दमकल की करीब 20 गाड़ियां आग को बुझाने में जुटी हुई है। दमकल की गाड़ियों की प्राथमिकता आग की लपटों को काबू करके दूसरे घरों को आग से बचाने का है। इसलिए दमकल की गाड़ियां पहले दूसरे घरों में आग में पहुंचे इस मशक्कत में जुटी है। फिलहाल आग बुझाने का काम जारी है और आग किस कारण लगी यह बुझाने के बाद जांच का विषय होगा । इस आग में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है लेकिन रिहायशी इलाके में इतनी बड़ी आग लगना अपने आप में कई बड़े सवाल खड़े करती है और कहीं ना कहीं प्रशासन की भी बड़ी लापरवाही है कि बड़े-बड़े प्लास्टिक के गोदाम रिहायशी इलाकों के बीच में बने हुए हैं और वह प्लास्टिक गर्मी के मौसम में किसी भी वक्त आग पकड़ लेता है । स्थानीय निवासी कई बार इन बड़े-बड़े गोदामों की शिकायत भी कर चुके हैं लेकिन पुलिस और दूसरे सरकारी विभागों की मिलीभगत से यह कार्य है रिहायशी इलाकों में जारी है विजय सिंघाल दिल्ली
रोहिणी सेक्टर 21 || अमन विहार || प्लास्टिक के गोदाम में आग || India One Tv || - YouTube | |
18 Likes | 18 Dislikes |
2,961 views views | followers |
News & Politics | Upload TimePublished on 28 Apr 2018 |
Không có nhận xét nào:
Đăng nhận xét