मथुरा ब्रज मै होली की धूम चारों ओर है हर कोई रंगों की मस्ती मै मस्त है और भगबान के साथ होली खेलकर अपने को धन्य कर रहा है.इसी भाव से आज भगबान बाल क्रिशन की नगरी गोकुल मै होली खेली गई.यहाँ की होली की विशेषता ये थी की यहाँ पर लाठियों की जगह छड़ी से होली खेली जाती है./ वीओ:भगबान श्री क्रिशन का जन्म मथुरा मै हुआ.लेकिन उनका बचपन गोकुल मै गुजरा.यही भाव आज तक गोकुल्बसियों के अन्दर है.यही कारण है की यहाँ की होली आज भी पूरे ब्रज से अलग है.भक्ति भाव से भक्त सबसे पहले बाल गोपाल को फूलों से सजी पालकी मै बैठाकर नन्द भवन से मुरलीधर घाट ले जाते है जहाँ भगबान बगीचे मै बैठकर भक्तों के साथ होली खेलते है.जिस समय बाल गोपाल का डोला नन्द भवन से निकलकर मुरलीधर घाट तक पहुँचता है उस दौरान श चल रहे भक्त होली के गीतों पर नाचते है गाते है और भगबान के डोले पर पुष्प डालते हैं सैकंडों वर्षों से चली आ रही इस होली की सबसे खास बात ये है की जब भगबान बगीचे मै बैठकर भक्तों के साथ होली खेलते है उस दौरान हुरियारिन भगबान और स्राधालुओं के साथ छड़ी से होली खेलती है ,ब्रज मै सभी जगह होली लाठियों से खेली जाती है लेकिन गोकुल मै भगबान का बाल स्वरुप होने के कारण होली छड़ी से खेली जाती है जिसका आनंद न केवल गोकुल वाले बल्कि देश के कई इलाकों से हजरों भक्त भी लेते है.-------------------------------------------==---------------------------------------------- बाईट: (हुरियारिन ) हमको पच्चीस साल हो गए होली खेलते हुए बहुत अच्छा लगता है............... ;गोकुल मै होली द्वादशी से शुरू हो कर धुल होली तक चलती है इस दौरान भगबान केवल एक दिन द्वादशी के दिन ही नन्द भवन से निकलकर होली खेलते है.और बाकि के दिन मंदिर मै ही होली खेली जाती है . =
मथुरा |ब्रज मै छड़ी मार होली की धूम चारों ओर हर कोई हुआ रंगों की मस्ती मै मस्त India one Tv | - YouTube | |
3 Likes | 3 Dislikes |
176 views views | followers |
News & Politics | Upload TimePublished on 19 Mar 2019 |
Không có nhận xét nào:
Đăng nhận xét